• Home
  • Make money online
  • घर बैठे पैसा कमाने के 6 तरीके: make money online
Image

घर बैठे पैसा कमाने के 6 तरीके: make money online

नमस्कार दोस्तों क्या आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हो आज हम आपको बताएंगे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने में बहुत सारे तरीके हैं और हम आपको टॉप 6 तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं अपने स्मार्टफोन का उस करके तो चलिए आगे बढ़ते है हम आपको नम्बर बाय नम्बर बताते है।

घर बैठ कर पैसे कैसे कमाए

Bloging se pese kese kamaye

दोस्तों ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए, हमारे पास एक स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है, ब्लॉगर पर हम फ्री वेबसाइट बनाकर पैसा कमा सकते हैं, दोस्तों जैसे हम गूगल पर किसी भी चीज को सर्च करते हैं, तो हमें  किसी व्यक्ति की डाली हुई पोस्ट मिलती है, ऐसे ही हम अपने ब्लॉग पर पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं, दोस्तों ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की कोई भी सीमा नहीं होती है, ब्लॉगिंग करके आप अपने सपने पूरे कर सकते है। 

2. Youtube se pese kese kamaye 

दोस्तों यूट्यूब के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे, यूट्यूब आज की टाइम पर कितना बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है, ज्यादातर लोग यूट्यूब को वीडियो देखने में उस  करते हैं, क्या आपको पता है यूट्यूब पर आप वीडियो डालकर पैसा कमा सकते हो, आज के टाइम पर यूट्यूब से लोग लाखों पैसे कमा रहे हैं।

अगर आपने अब सोच लिया यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने की, तो सबसे पहले आप अपना यूट्यूब चैनल बनाए, और एक बात का खास कर ध्यान रखना, जिस कैटेगरी में आपको सबसे ज्यादा मजा आता हो, उसी केटेगरी में वीडियो बनाए, दूसरे को देखकर कभी वीडियो ना बनाएं , जैसे मान लीजिए आपको टेक कैटेगरी में मजा आता है, तो आप टेक कैटेगरी में वीडियो बनाएं, 1 महीने तक डेली वीडियो डालें, आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा, आप अच्छे पैसे कमाने लग जाओगे। 

3. Instagram से पैसे कैसे कमाएं 

दोस्तों इंस्टाग्राम के बारे में तो हम सब जानते हैं, इंस्टाग्राम पर जैसे हम पूरा दिन रील देखने में निकाल देते हैं, वैसे ही कुछ लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल पैसे कमाने में कर रहे हैं, इंस्टाग्राम पर आप रील डालकर पैसे कमा सकते हो, उसके लिए आपको करना कुछ नहीं है, अपना एक इंस्टाग्राम पेज बनाना है, और उसको प्रोफेशनल मोड में करना है, और अपनी एक कैटेगरी से सेलेक्ट करनी है उसी केटेगरी से रिलेटेड रील पोस्ट करनी है, जैसे ही हमारे इंस्टाग्राम पर  1000 फॉलोअर्स हो जाते हैं, हमें अपने आप प्रमोशन के लिए कॉल आने लगते हैं, एक प्रमोशन करने के लिए अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं।

4. Facebook से पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों जैसा कि आप सब को पता है, फेसबुक को हम लोग सिर्फ रील देखने, और अपने दोस्तों की फोटो को लाइक करने में,यूस करते हैं, 

लेकिन क्या हो अगर में आपसे कहूं कि, आप भी फेसबुक पर कुछ ही दिनों में, एक अच्छी रकम कमाने लग जायेगे, यकीन नहीं होगा न, अगर आप भी फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हो, तो 

आज ही फेसबुक पर एक पेज बनाए, और डेली सुबह शाम रील पोस्ट करे, आप यकीन नहीं करोगे, 30 दिनों के भीतर ही आपकी कमाई शुरू हो जाएगी, 

फेसबुक पर आप 4 तरीके से पैसे कमा सकते है।

1 फोटो डाल कर 2 रील डाल कर 3 लॉन्ग वीडियो डाल कर 4 story  डाल कर आज ही अपना फेसबुक पेज बनाए और earning शुरू करे 

5. Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाएं 

दोस्तों दोस्तों आज के टाइम पर हम लोग सब कुछ ऑनलाइन ही खरीद ते है चाहे वो खाना हो या कपड़े हो आज के टाइम पर हम लोग ऑनलाइन का ज्यादा इस्तेमाल करते है ऑनलाइन शॉपिंग करते करते अगर में आप लोगों से कहूं हम पैसे भी कमा सके  तो आप यकीन करोगे दोस्तों आज के टाइम में amazone एक अच्छा कमिशन दे रहा है एफिलिएट करने पर आपको करना कुछ नहीं है अब मान लो आपको किसी हलवाई की जलेबी अच्छी लगी हो अब आप अपने दोस्तों को भी उसी हलवाई के बारे में बताते हो इसमें आपका तो कोई घटा नहीं है उस हलवाई का सामान बिकेगा तो वो आपको खुश होके इनाम देना ऐसा ही amazone पर है अगर आप अपने लिंक से किसी को कुछ बिकवाते हो तो आपको भी कमिंसन मिलेगी ऐसे आप भी 30 हजार रुपए तक कमा सकते है महीने का

6. वीडियो editing से पैसे कैसे कमाएं 

दोस्तों अगर आपके पास स्मार्ट फोन है, तो उसकी मदद से आप भी वीडियो एडिटिंग करके महीने का ₹50000 तक कमा सकते हो, दोस्तों जिस तरह से इंस्टाग्राम पर इनफ्लुएंसर बढ़ते जा रहे हैं, वैसे ही हमारे लिए काम भी बढ़ता जा रहा है, हर इनफ्लुएंसर चाहता है कि उसकी वीडियो को कोई एडिट करें, वो एडिट करणी का अच्छा पैसा  पे करते है, तो आपको सबसे पहले इंस्टा पर इनफ्लुएंसर को खोजना है उन्हें पर्सनली जाकर msg करना है और उनसे बोलना है मैं आपकी वीडियो को कम पैसों में एडिट कर सकता हूं अगर आप एडिट करना चाहते हैं तो आप हमसे करा सकते हैं आप यह काम करने लगेगे तो आप एक वीडियो एडिटl करने का 500=से 1000रुपए चार्ज कर सकते हो 

Releated Posts

Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?” – यह लेख हिंदी में है और इसमें प्रभावी तरीके बताए गए हैं…

ByByShiva saxenaApr 11, 2025

Top 10 Refer Wali Apps: online pese kese kamaye

 दोस्तों आज के डिजिटल जमाने में, स्मार्ट फोन से पैसा कमाना कौन नहीं चाहता। अगर आप भी Refer…

ByByShiva saxenaApr 6, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *